पैथालॉजी विभाग में आयेंगी अत्याधुनिक मशीन, शासन को भेजा प्रस्ताव
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में अब मरीजो की सभी जांचे और बायोप्सी की रिपोर्ट 6 घंटे के अन्दर मरीजो को उपलब्ध होगी। समय पर जांच रिपोर्ट मिलने पर मरीज का उपचार करने में डाक्टरो को काफी मदद मिलेगी। क्लायोस्टेट इंसटूमेंट जिसकी लागत लगभ 30 लाख रूपये है जिसका बजट शासन द्वारा मेडिकल कालेज को मिल गया।
जीएसवीएम मेडिकल कालेज के पैथालॉजी विभाध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह ने बताया कि मरीजो को अब जांच कराने के लिए कही नही भटकना पडेगा साथ ही अब अत्याधुनिक मशीनो से जांच कर उनको जल्द रिपोर्ट भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि शासन को इन मशीनो का प्रस्ताव बना कर भेज दिया गया है। बजट मिलने पर कालेज में कई अत्याधुनिक मशीनो को खरीदा जायेगा।
इन मशीनो को मेडिकल कालेज खरीदेगा
मशीन लागत
फुली ऑटोमेटड रोटरी माइक्रो 25 लाख
स्लाइड वार्मर 75 हजार
कोल्ड प्लेट 1.60 लाख
ळॉट एयर ओवन 2 लाख
इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर 2 लाख
एचबीए 1 सी एनालाइजर 2 लाख
37 से. लेब्रोरेट्री इनक्यूबेटर 5 लाख
ऑअटोक्लेव 5 लाख
यूरिन एनालाइजर 6 लाख
लैब वर्क स्टेशन 20 हजार
स्लाइड ट्राई 25 हजार
इनेमल ट्राइ बिग साइज 40 हजार
इनेमल ट्राइ बिग स्माल 40 हजार
सैम्पल ट्रांसपेार्ट 25 हजार
गु्रस स्पेसीमैन ग्लास 2 लाख
बोन एप्रिसियेशन 80 हजार
बोन एप्रिसियेशन स्माल 80 हजार