मैरिज एनिवर्सरी में गूंज उठी शहनाई परिवार ने दी बधाई |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | ओमर वैश्य परिवार द्वारा नौघड़ा बिरहाना रोड में शादी की 25 वीं सालगिरह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनोज गुप्ता पत्नी सुमन गुप्ता संग परिवार के साथ भगवान सत्यनारायण की कथा सुन भगवान का लिया आशीर्वाद परिवार के साथ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ छोटे बड़ो ने उपहार देकर साथ लंबी उमर की कामना की समारोह में आये अतिथियों का ससम्मान स्वागत किया गया |इस मौके पर संजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, अजय गुप्ता, पंकज गुप्ता, अमित गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, ममता गुप्ता, सुमन गुप्ता, प्रीति गुप्ता, स्वाति गुप्ता, शिप्रा गुप्ता,दीक्षा गुप्ता, रज्जो गुप्ता, सरस्वती देवी गुप्ता, अनीता गुप्ता,सोमनाथ गुप्ता,सौम्या गुप्ता, रोहन गुप्ता,तुषार गुप्ता,तरूण गुप्ता ,श्रेयांश गुप्ता,हर्ष गुप्ता,माधव गुप्ता ,केशव गुप्ता,स्पर्श गुप्ता,अरुष गुप्ता आदि समस्त गुप्ता बंधु उपस्थित रहे।
|