निरीक्षण में सुरक्षा,भीड़ व ट्रैफिक चैलेंज की वजह से पीएम की जनसभा स्थल बदला
U-नयागंज मेट्रो स्टेशन का शुभारंभ के बाद निराला नगर तक जाना चुनौती, सीएसए ग्राउड़ फाइनल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पीएम की जनसभा स्थल अब चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार के निरीक्षण के बाद सीएसए ग्राउंड में फाइनल कर दिया गया है।
इसके पीछे पांच बड़ी वजह सामने आई है। जिसकी वजह से पीएम की जनसभा स्थल बदला गया है। इसमें जो वजह रही, कि पीएम की सुरक्षा, दूसरी रेलवे ग्राउंड में भीड़ जुटाना, तीसरी अगर रेलवे ग्राउंड में जनसभा होती तो बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन करना पड़ता। इसके साथ ही तमाम सारी मशक्कत से अफसरों को राहत मिल गई है।
नयागंज मेट्रो स्टेशन का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री मेट्रो से ही गीता नगर मेट्रो स्टेशन तक जाएंगे। अगर रेलवे ग्राउंड में जनसभा होती तो पीएम से लेकर राज्यपाल और सीएम को गीता नगर से निराला नगर रेलवे ग्राउंड तक पहुंचाना बड़ी चुनौती होती । इस वजह से पीएम की जनसभा स्थल को सीएसए ग्राउंड में प्रस्तावित किया गया। क्योंकि ये ग्राउंड चारों तरफ से सुरक्षित है। मेट्रो स्टेशन गीता नगर से उतरने के बाद पीएम को जनसभा स्थल तक ले जाने में कोई मशक्कत या बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही पीएम की सिक्योरिटी को लेकर भी कोई ईश्यू नहीं होगा।
अफसरों की मानें तो अगर रेलवे ग्राउंड में पीएम की जनसभा होती तो गीता नगर मेट्रो स्टेशन से रेलवे ग्राउंड तक पहुंचाना और पीएम की सुरक्षा को लेकर ज्यादा तैयारियां करनी पड़ती। चाहे वह यहां से हेलकाप्टर से साउथ सिटी जाते या फिर सड़क मार्ग से जाते। जीटी रोड पर बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन करना पड़ता। जबकि इस रूट पर कार्डियोलाजी, हैलट, जच्चा-बच्चा अस्पताल, टीबी हॉस्पिटल से लेकर आधा दर्जन बड़े अस्पताल हैं। ट्रैफिक डायवर्जन करने पर मरीजों को कड़ी मशक्कत करने के साथ ही आम पब्लिक को भी परेशानी उठानी पड़ती। अब सीएसए में जनसभा स्थल होने पर ट्रैफिक को लेकर पुलिस अफसरों को कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे ग्राउंड में अगर पीएम की जनसभा होती तो वहां पर एक से डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाना भाजपा के लिए कड़ी चुनौती हो जाता। क्यों कि इस समय कोई चुनावी जनसभा नहीं है। स्कूल एग्जाम का टाइम चल रहा है। भाजपा नेताओं को रेलवे ग्राउंड पब्लिक से भरने में पसीना छूट जाता। अब सीएसए ग्राउंड में जनसभ होने पर रेलवे ग्राउंड से आधी से भी कम भीड़ से ही काम चल जाएगा। नेताओं को भीड़ जुटाने के लिए कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। निराला नगर का रेलवे ग्राउंड पर जनसभा कराने के लिए ग्राउंड को सबसे पहले तो साफ-सफाई और फिर उसका मेंटीनेश में बड़े पैमाने पर खर्च होता है। अब सीएसए ग्राउंड पहले से ही मेंटेन है। बस यहां पर जनसभा के लिए पांडाल और साफ-सफाई ही करानी पड़ेगी। इतना ही नहीं यह ग्राउंड चारों तरफ से सुरक्षित है। यहां पर सुरक्षा बल और पुलिस पीएम की सिक्योरिटी ज्यादा बेहतर होगी। इससे शासन का लाखों रुपए का खर्च बचेगा। सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक मैनेज करने में पुलिस अफसरों को मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। पीएम की जनसभा का वेन्यू बदलने के पीछे मेट्रो भी बड़ी वजह है। प्रधानमंत्री कानपुर में नयागंज मेट्रो स्टेशन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मेट्रो से ही नयागंज से लेकर गीता नगर तक सफर करेंगे। थ्यहां से वह जनसभा स्थल तक जाएंगे। अगर जनसभा स्थल साउथ सिटी के रेलवे ग्राउंड में होता तो यहां से पीएम के साथ ही सीएम और राज्यपाल समेत कई दिग्गज नेताओं को पूरे प्रोटोकॉल का पालन कराना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती हो जाता। अब गीता नगर मेट्रो के पास ही जनसभा स्थल होने से अफसरों की बड़ी एक्सरसाइज बच गई।