24 अप्रैल तक चलाएं विशेष स्वच्छता अभियान, ग्रामीण आँचल भी न छूटे
U-हजारों करोड़ की परियोजनाओं से कानपुर व प्रदेश को मिलेगी गति 
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में 24 अप्रैल को  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के जनपद दौरे के दृष्टिगत अधिकारियों संग तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।मुख्यमंत्री ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश समीक्षा बैठक में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री  के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में बनाए गए हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के बीच के मार्ग को ठीक करें,  झाड़ी इत्यादि को साफ किया जाए और जरूरत पड़े तो इंटरलॉकिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। सभा स्थल पर जगह-जगह  स्क्रीन लगाया जाए, ताकि लोगों को कार्यक्रम  को स्पष्ट रूप से देखने में आसानी हो। सभा स्थल पर बनाए गए 30 ब्लॉकों में 10-10 कार्यकर्ताओं की स्पेशल ड्यूटी लगाई जाए, जिससे आम जनमानस व लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। ये पार्टी कार्यकर्ता विशिष्ट लोगों के भाषण के समापन तक पब्लिक का सपोर्ट करें।  सभा स्थल एवं पार्किंग स्थल पर शुद्ध पेयजल, गुड़, स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने लाभार्थियों  को  आवागमन हेतु बसों इत्यादि की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि कम से कम 800 बस के द्वारा लोगों को सभा स्थल तक लाया जाए। इस दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। 24 अप्रैल को ये विशिष्टजन भी करेंगे शिरकत प्रधानमंत्री की जनसभा एवं शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  चौधरी भूपेन्द्र सिंह  प्रदेश अध्यक्ष,  केशव प्रसाद मौर्य  उपमुख्यमंत्री,  बृजेश पाठक ,उपमुख्यमंत्री, सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष, प्रकाश पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष, अनूप गुप्ता  प्रदेश महामंत्री / क्षेत्रीय प्रभारी / एमएलसी,योगेन्द्र उपाध्याय,प्रभारी मंत्री, रमेश अवस्थी  सांसद, कानपुर नगर  देवेन्द्र सिंह भोले सांसद, अकबरपुर  अशोक रावतमा० सांसद, मिश्रिख आदि विशिष्टजन मौजूद रहेंगे।