अतिक्रमण हटाने के अभियान की हो गई शुरुआत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | शहर के सभी 6 जोन में 18 जगहों पर सोमवार से नाली नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.सीसामऊ नाला बकरमंडी में महापौर प्रमिला पाण्डेय ने मौके पर खड़े होकर अतिक्रमण को हटवाया है.मेरी सभी शहरवासियों से हाथ जोड़कर अपील है कि कृपया नाली नालों के ऊपर से अतिक्रमण को स्वयं हटा दें जिससे बरसात में नालों की सफाई हो सके |
|