व्यापारियों ने कोपरगंज में पाकिस्तानी से आयात-निर्यात बंद करने की मांग
U-जलाया सेंधा नमक, मेवा और पाकिस्तानी कपड़े
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पहलगांव कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में महानगर के व्यापारियों ने पाकिस्तान से व्यापार बंद करने की मांग की है। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र, जिला अध्यक्ष गुरुजिंदर सिंह और युवा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्र के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया।कोपरगंज के रेडीमेड और होजरी व्यापारियों ने पाकिस्तान से दुबई होकर आने वाले कपड़े, मेवे में छुहारा और सेंधा नमक को जलाकर विरोध जताया। व्यापारियों ने इन वस्तुओं का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। पिछले तीन दिनों में 1000 से अधिक व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। इसमें पाकिस्तान से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से होने वाले आयात और दवा सहित अन्य वस्तुओं के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान को आर्थिक चोट पहुंचाने के लिए ट्रेड वार की जरूरत है।उन्होंने देशवासियों से पाकिस्तानी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की। इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश आहूजा, अतहरुद्दीन, युवा महामंत्री विनायक पोद्दार, टास्क फोर्स संयोजक पवन गौड़ समेत कई प्रमुख व्यापारी नेता मौजूद थे।