मंडलायुक्त ने निर्माण कार्यों की मण्डलीय समीक्षा की बैठक
U-बिना अनुमति रोड कटिंग करने पर दर्ज होगी एफआईआर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मंडलायुक्त के. विजयेंन्द्र पाण्डियन की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जनपद औरैया में बिल राव परवाड़ी मार्ग के शेरगढ़ घाट पर यमुना नदी सेतु पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण की परियोजना की भौतिक प्रगति मात्र 22% है, जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। तहसील औरैया में अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासों का निर्माण कार्य,नगर पालिका परिषद औरैया में पेयजल पुनर्गठन योजना के संबंध में की 55% भौतिक प्रगति पर नाराजगी जताई तथा जल निगम के अधिकारियों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कन्नौज विकास क्षेत्र में तालग्राम -जलालाबाद ( डार्क जोन) में नवीन नहर निर्माण परियोजना, कन्नौज क्षेत्रीय पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान अनोगी परियोजना 2016 में स्वीकृत हुई थी जिसे 76% पूर्ण किया जा चुका है। कन्नौज में 8 नग न्यायालय कक्ष 2020 से c&ds द्वारा निर्माणाधीन है जिसे अभी तक बनाया जा सकता है, इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। छिबरामऊ में 50 शैया मैनविटी विंग के भवन का निर्माण, विशिष्ट आलू मंडी स्थल ठठिया में सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन फर्रुखाबाद - हरदोई कमालगंज मार्ग पर परमढेया घाट पर गंगा नदी पर सेतु निर्माण, आसरा आवास योजना साजरी सनिगवां, महाराजपुर में नवनिर्मित आवासीय योजना में आवंटियों द्वारा ना रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई जबकि यहां 800 से अधिक परिवारों को रहना है। जयपुरिया स्कूल के निकट रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, कानपुर मेट्रो रेल परियोजना, आसरा आवास योजना, घाटमपुर के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई तथा उनके निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।झांसी - कानपुर रेल मार्ग पर दादा नगर के पास दूसरे 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कर की समीक्षा की गई। मंडल आयुक्त सदर तहसील कानपुर नगर के पीछे मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा नई चकेरी एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है, जहां से पेड़ों को काटे बगैर निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कल्याणपुर- शिवली शिवराजपुर मार्ग के 2 लेन से फोर लेन तक चौड़ीकरण करने के संबंध में समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त ने समस्त परियोजनाओं में देरी हुई तो शासन को संबंधित संस्था व अधिकारियों के विरुद्ध शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई किए जाने के संस्तुति किए जाने की चेतावनी दी। कानपुर देहात में औरैया - कंचौसी रेलवे स्टेशन का निकट उपरिगामी सेतु का निर्माण, आसरा आवास योजना, अकबरपुर कानपुर देहात जो कि 2014 से निर्माणाधीन है, जिसमें 888 परिवारों को रहना है, जिसे अभी तक संबंधित को हस्तगत नहीं करने पर सी&डीएस और जल निगम के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की।नवीन आश्रम पद्धति विद्यालय, अकबरपुर और उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्माणाधीन कल्याणपुर- बिठूर सीवर लाइन समेत अन्य परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए संबंधित जिलाधिकारी को भी मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त द्वारा कानपुर मंडल के एक करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान समस्त परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि बिना अनुमति रोड कटिंग करने पर एफआईआर दर्ज होगी तथा रिकवरी भी कराई जाएगी। समीक्षा बैठक मंडलायुक्त के अतिरिक्त कानपुर मंडल के समस्त जिलाधिकारी, समस्त मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।