चित्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बढ़े कदम रियल स्टेट की तरफ
*शिक्षा की विरासत,अब रियल एस्टेट मे भविष्य निर्माण
वरिष्ठ संवाददाता प्रदीप सचान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर हमारी बात आज चित्र ग्रुप के चेयरमैन सुरेश कुमार सचान से बात हुई जिस पर उन्होंने बताया कि हम चित्रा रियल एस्टेट में भी काम करने जा रहे हैं हमें आईटीआरए ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस की यात्रा में एक साहसिक नए अध्याय की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। शिक्षा में अपनी मजबूत विरासत के आधार पर, हमें अपने निर्धारित रियल एस्टेट डिवीजन के लॉन्च के साथ रियल एस्टेट और वित्तीय परिसंपत्ति प्रबंधन की गतिशील दुनिया में विस्तार करने जा रहे हैं जिस पर उन्होंने रियल एस्टेट कंपनियों का परिचय:
इप्साइट एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड
चित्रवेद एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड
इन उपक्रमों के माध्यम से, हमारा लक्ष्य उच्च-विकास निवेश प्रदान करना है
आवासीय भूखंड और फ्लैट
ई-टेल और ऑफिस स्पेस, आईटी पार्क
और कृषि भूमि (कृषि भूमि)
प्रतिस्पर्धी एवं पारदर्शी मूल्य पर उपलब्ध कराएंगे।