विभिन्न क्षेत्रों से आये पार्षद के द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों को किया गया नोट
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पुलिस ऑफिस सभागार कक्ष में कानपुर नगर के पार्षदगणों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में कमिश्नरेट कानपुर नगर में सुरक्षित, सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से ई-रिक्शा/ ई-ऑटो पॉलिसी लागू करने तथा रूट निर्धारित करते हुये क्यूआर कोड वितरित कर संचालन कराये जाने हेतु 21 अप्रैल 2025 से ई-रिक्शा / ई-ऑटों के रजिस्ट्रेशन निर्धारित प्रमुख 10 जगहों (जोन-2 नगर निगम कार्यालय चकेरी,ट्रैफिक पुलिस लाइन रेलबाजार, थाना छावनी, गुंजन टाकीज पार्किंग परिसर सीसामऊ, जोन-4 नगर निगम हैड ऑफिस स्वरूपनगर, जीआईसी ग्राउंड चुन्नीगंज, जोन-5 नगर निगम ऑफिस गोविंद नगर, थाना बाबूपुरवा, थाना बर्रा व थाना अर्मापुर) कराये जा रहें हैं,गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात , सहायक पुलिस आयुक्त यातायात एवं कानपुर नगर के पार्षदगण मौजूद रहें। गोष्ठी के प्रमुख बिंदु निम्नवत है विभिन्न क्षेत्रो से आये पार्षद गणों के द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों को नोट किया गया ई-रिक्शा / ई-ऑटों के रजिस्ट्रेशन पॉलिसी की पार्षद गणों द्वारा सराहना की गयी । शहरवासियों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें और जिम्मेदारीपूर्वक वाहन चलाएं । इस योजना को लागू करने का प्रमुख उद्देश्य आम जनमानस को जामरहित,सुरक्षित,सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना है ।
|