नौकरी का झांसा देकर 15 लाख की ठगी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बेटियों की रेलवे व सरकारी अस्पताल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला ने दंपति से 15 लाख की ठगी की। नौकरी न लगने पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी महिला समेत उनके दो बेटियों ने धमकाया। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर रेलबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
रेलबाजार के मीरपुर कैंट निवासी लियाकत हुसैन के अनुसार सना फातिमा और हिना फातिमा ललितपुर जिले के मैरोनी सीएचसी में संविदा पर कार्यरत थीं। लियाकत ने बताया कि उनकी बेटियों को रोजाना कानपुर से ललितपुर आने जाने में समस्या होती थी। वर्ष 2021 में उनकी मुलाकात मध्य प्रदेश के भोपाल के गोविन्द नगर निवासी महिला शहजहां खान से हुई। जिसने लियाकत को बताया कि उसकी भोपाल और दिल्ली में कई बड़े अधिकारियों से पहचान है। वह उनकी दोनो बेटियों की सरकारी अस्पताल या रेलवे में नौकरी लगवा देगी। इसके बाद शहजहां ने उनकी बेटियों के शैक्षिक दस्तावेज भी मांगे। फिर जुलाई 2021 को शहजहां ने उन्हें फोन कर बेटियों की नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख की मांग की। इस पर लियाकत ने उन्हें दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये। कुछ समय बीत जाने के बाद शहजहां ने फिर से नौकरी के लिए डेढ़ लाख की मांग की। इस पर लियाकत ने फिर से रुपये भेजे।