भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता 14 को निकालेंगे तिरंगा यात्रा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने केशव नगर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में कहां कि 14 मई को दक्षिण जिले की ओर से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। भारत-पाकिस्तान युद्ध के मद्देनजर आवश्यकता पढ़ने पर स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले 500 रक्तदाताओं की सूची तैयार कर रही है। प्रत्येक मंडल अध्यक्ष से पच्चीस पच्चीस रक्तदाताओं की सूची मांगी गई है। ताकि आवश्यकता पड़ने पर देश हित में पार्टी कार्यकर्ता रक्तदान कर देश सेवा कर सकें।उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र एवं जिला पदाधिकारी देश सेवा में सरहद पर तैनात जांबाज सैनिकों के घरों पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर उनके हालचाल लेकर उनको सम्मानित करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे। पार्टी पदाधिकारी सैनिकों के परिवारों के साथ पारिवारिक सदस्य की तरह उनके साथी बनेंगे।
|