सीमा पर जवान और खेत में किसान मौजूद : शिवराज सिंह चौहान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आईसीएआर अटारी जोन 3 कानपुर के निदेशक डॉक्टर एस के दुबे ने बताया कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीमा पर जवान और खेत में किसान मौजूद हैं और उनके साथ कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय भी मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि सबसे अच्छी बात यह है कि देश में अन्न ,फल,सब्जियां इस समय पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। चावल, गेहूं के भंडार भरे हुए हैं।सब दालों का बफर स्टॉक भी है।जनता को किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और ग्रामीण विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से फसल बुवाई खाद्यान्न, फल, सब्जी उत्पादन तथा उपलब्धता की जानकारी लेने के साथ मौजूदा परिस्थितियों में किसानों को कहीं कोई समस्या न आने दी जाए इसके भी दिशा निर्देश दिए।
|