रूचि गुप्ता मामले में नपे सीओ सदर और छिबरामऊ, दोनों का गैर जनपदों में हुआ तबादला
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: छिबारामऊ में रुचि गुप्ता की मौत के बाद योगी सरकार मे मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने परिजनों से मिलकर शासन को रिपोर्ट सौपी जिसके बाद प्रशासन ने मंत्री नंदी के दौरे के बाद ही छिबरामऊ कोतवाल सहित 5 के ट्रांसफर किये लाठी चार्ज करने बाले कन्नौज सीओ भी जाँच मे दोषी पाए गए जिसपर शासन ने संज्ञान लिया और कन्नौज सीओ व छिबरामऊ सीओ का ट्रांसफर हुआ है प्रकरण में शासन द्वारा हुए ट्रांसफर में कन्नौज जनपद के सीओ सिटी का हुआ ट्रांसफर।कोतवाल का तबादला शासन के संज्ञान में आते ही कार्रवाई करते हुए कोतवाल अजय अवस्थी को हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया गया। पुलिस की छवि पर उठे सवालों के बाद यह कदम उठाया गया।परिजन बोले कार्रवाई अधूरी, कोतवाल और सीओ सिटी के निलंबन की रूचि के परिजनों और उनके समर्थकों ने की गई कार्रवाई को अधूरी बताया। उनका कहना है कि कोतवाल अजय अवस्थी और सीओ सिटी कमलेश कुमार को भी निलंबित किया जाए। लोगों ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। आज शासन द्वारा परिजनों की मांग जहां निलंबन की मांग थी,पर सदर सीओ कमलेश कुमार का ट्रांसफर अलीगढ़ कर दिया गया। वहीं छिबरामऊ के मनोज कुमार का ट्रांसफर संभल मुरादाबाद कर दिया गया। वहीं अभिषेक प्रताप अजय कुशीनगर से कन्नौज जनपद स्थानांतरण हुआ।