आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग स्पीड लेजर गन से की गई कार्रवाई
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: यातायात कुलबीर सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे ठठिया पुलिस चौकी के पास स्पीड लेजर गन द्वारा ओवर स्पीडिंग करने वाली डबल डेकर लग्जरी बसों पर कार्रवाई की गई है। वहीं कई वाहन चालकों को रोक कर यातायात प्रभारी द्वारा लेन ड्राइविंग के बारे में भी जागरूक किया गया है। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि एक्सप्रेसवे में प्रातः 4 बजे से 8 तक डबल डेकर बसें आगरा, दिल्ली से लखनऊ की तरफ आती है। और लखनऊ की तरफ से आगरा और दिल्ली की तरफ जाती है। जिसमें अनगिनत डबल डेकर बसें चलती हैं। जल्दबाजी में बसों के चालक गाड़ी चलाते हैं किसी-किसी बस में डबल ड्राइवर भी नहीं होते हैं। जिस कारण एक ही ड्राइवर लगातार गाड़ी चलाता है। और वह रोड हिप्नोसिस का शिकार होकर सो भी जाते हैं। जिससे कभी-कभी बड़े हादसे होने की आशंका रहती है। प्रभारी द्वारा बताया गया कि 12 डबल डेकर बसों का चालान करने के साथ ही 40 ओवर स्पीडिंग करने वाली कारों का चालान किया गया। ओवर स्पीडिंग के कुल 52 चालान किए गए हैं। जिसमें लगभग एक लाख अट्ठाईस हजार रूपए शमन शुल्क अधिरोपित किया गया है।
|