गंगा टास्क फोर्स ने विश्व कछुआ दिवस पर पौधे वितरित कर दिलाई संरक्षण की शपथ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ बटालियन टी ए 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने परमट घाट तथा 17 एन सी सी बटालियन कानपुर मे स्थानीय लोगो एवम एन सी सी कैडेट्स के साथ मिलकर कछुआ दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वोमेन इंपावरमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक डॉ प्रतिभा मिश्रा एवं कर्नल नीरज नैथानी उपस्थित रहे । गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल अरविंद प्रसाद एस और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रफुल्लित कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर विगत 6 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाटों की गश्त, जागरूकता अभियान निरंतर कर रही है। इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स के कम्पनी कमाण्डर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रफुल्लित कुमार वर्मा ने परमट घाट पर उपस्थित स्थानीय लोगो एवं एन सी सी कैडेट्स लोगो को संबोधित करते हुए बताया कि प्रतिवर्ष 23 मई को विश्व कछुआ दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य विश्व में कछुओं की कम होती संख्या के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके आवासों की रक्षा करना, उनके पुनर्वास की व्यवस्था तथा उनका बचाव करना है।तथा बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कछुआ को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है जो कि एक शुभ और भाग्यशाली जीव माना जाता है जो धर्म संस्कृति और प्राकृतिक दुनिया में विभिन्न तरीकों से महत्व रखता है इस अवसर पर सभी को कछुआ के संरक्षण की शपथ दिलाई गई और पौधे वितरित किए गए।
|