पीएम के आगमन से पहले एयरपोर्ट पर हुआ मॉक ड्रिल
U-एयरपोर्ट पर फिदायिन हमले को नाकाम करने के लिए आयोजित की गई मॉक ड्रिल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर देश में पहले से ही अलर्ट है। इसपर 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कानपुर में प्रस्तावित दौरा है। सिक्योरिटी बेहद टाइट रहे इसके लिए सीआईएसएफ, एयरफोर्स, फायर ब्रिगेड, बीडीएस और डॉग स्क्वाएयड टीम के साथ संयुक्त तौर पर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।
मॉक ड्रिल में एक बोलैरो गाड़ी से तीन टेररिस्ट एयरपोर्ट में दाखिल होते हैं। वो पहले बैरियर को तोड़ते हुए तेजी से अंदर बढ़ रहे है। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ तत्काल चकेरी पुलिस को सूचना देती है। जिसपर एसीपी चकेरी कृष्णकांत फोर्स के साथ एयरपोर्ट पहुंचते हैं। फिदायिन हमले को नाकाम करने के लिए दो यूनिट्स में पुलिस फोर्स डिवाइड हो जाती है और फिर एक-एक कर तीनों टेररिस्ट को मार गिराते हैं। जिसमें फिदायिन हमले को विफल किया गया।
एसीपी चकेरी कृष्ण कांत ने बताया कि वीवीआईपी मूवमेंट और हालात को देखते हुए शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन एयरपोर्ट ऑथोरिटी, लोकल पुलिस, और दूसरे बैरियर पर उन्हें रोका जाता है। एसीपी के मुताबिक फिदायिन को रोकने के लिए हिट वन और हिट टू दो टीमों में पुलिस और सीआईएसएफ बंट जाते हैं और दोनों तरफ से टेररिस्टों को रोकते हैं। वहीं एयरफोर्स की टीम रनवे को कवर करती है। तीनों टेररिस्टों से मुठभेड़ में उन्हें मार गिराया जाता है। इसके बाद बीडीएस और डॉग स्क्वाएड टीम उनके पास से एक्सप्लोसिव बरामद करती है। एक्सप्लोसिव को डिफ्यूज करने के बाद तीनों फिदायिनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाता है। जिसके बाद मॉक ड्रिल को खत्म किया जाता है।