औद्योगिक गलियारा परियोजना, ग्राम रिकॉर्ड सर्वे, गेहूं खरीद एवं जले हुए गांवो के भू अभिलेख की हुई बैठक
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज : कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक गलियारा परियोजना जिले के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिए कि 889 भूस्वामियों से ली जाने वाली भूमि के जो बैनामे शेष है, बैनामे प्रक्रिया को अनावश्यक रूप से लंबा न किया जाए। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पारदर्शी, सरल और समयबद्ध होनी चाहिए। बैनामे की साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराई जाए| गेहूं खरीद की सुचारु व्यवस्था, केंद्रों की स्थिति, किसानों की सुविधा तथा भुगतान प्रक्रिया जैसे विषयों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि 15 हजार मि0टन लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 5 हजार 408 मि0टन गेहूं की खरीद हुई है, इसमें और गति लाई जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि गेहूं खरीद की प्रक्रिया में पारदर्शिता होनी चाहिए। किसानों को तौल के तुरंत बाद रसीद उपलब्ध कराई जाए और भुगतान समयबद्ध किया जाए।अग्निहोत्री ने जले हुए ग्रामों भू अभिलेख बनाये जाने के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि अकबरपुर, सरदामई, बरुआ सबलपुर, हाथिन, गढ़ियापाह, हरबल्लभपुर एवं कटिघरा ग्रामों के कार्यों में और संसाधन बढ़ाए जाये तथा बेहतर कार्ययोजना बनाकर टाइम लाइन के अनुसार कार्य को समय से पूर्ण किया जाय| जिलाधिकारी ने कहा कि रिकॉर्ड ऑपरेशन ग्राम सर्वे के अंतर्गत 35 गांवों के सापेक्ष मिश्रीपुर, महाबलीपुर, ताजपुरनौकास्त, कटरी अमीनाबाद एवं जलालपुर अमरा कुल 05 गाँवो के सर्वेक्षण एवं अभिलेख प्रक्रिया का कार्य पूर्ण कर डीनोटिफिकेशन हेतु शासन को भेजा जा चुका है। उन्होंने निर्देश दिए कि 4 गांवों में जो रिकॉर्ड सर्वे कार्य किया जा रहा उसमें गति लाकर कार्य पूर्ण किया जाए। ग्राम सिंहपुर और चैधरियापुर का ड्रोन सर्वे करा लिया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार अधिकारी इत्यादि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।