यूपीयूएमएस के बेसहाराओं मरीजों को मिला एक नया आशयाना
*नौ महिलाओं को "मानिक मंदित दिव्यांगजन आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र"लखनऊ भेजा गया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई (इटावा) ।
विश्वविद्यालय मे लम्बे समय से भर्ती अज्ञात एवं मानसिक मंदित 9 महिलाओ को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सकुशल मानसिक मंदित आश्रय ग्रह सह प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ मे संवासित कराया गया। उक्त महिलाओ को संवासित कराने में उपनिदेशक दिवयांगजन सशक्तीकरण विभाग लखनऊ मण्डल लखनऊ श्रीमती मोनिका लाल का विशेष सहयोग मिला। कुलपति महोदय प्रोफेसर डॉ पी के जैन, के दिशानिर्देश एवम कुलसचिव एवम अपर जिलाधिकारी इटावा श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव के सहयोग से चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डा एस पी सिंह एवम नोडल अधिकारी अज्ञात मरीज डा विश्व दीपक द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी से लगातार समन्वय स्थापित करते हुए उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग लखनऊ मण्डल की मदद से मानसिक मंदित 9 महिलाओ को संवासित कराया गया।
चिकित्सा अधीक्षक ने शासन, प्रशासन और मीडिया के समन्वय और सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ एसपी सिंह ने बताया कि 6 महिलाएं मानसिक रोग विभाग मे एवं 3 महिलाएं हड्डीरोग विभाग मे लंबे समय से भर्ती थीं। विभागाध्यक्ष मानसिक रोग विभाग डा अरुण कुमार मिश्रा एवम विभागाध्यक्ष हड्डीरोग विभाग डा सुनील कुमार की देखरेख मे समस्त चिकित्सको नर्सिंग अधिकारियों एवम सहयोगी कार्मिको द्वारा मरीजों सेवा की गई। 3 महिलाओ के पैर के ऑपरेशन डा दिनेश कुमार एवम डा जसवीर सिंह की देखरेख मे हुए एवम मरीज पूर्णतःस्वस्थ है। कुछ महिलायें 3-4 वर्षो से भर्ती थी निरंतर उनकी देखरेख संस्थान द्वारा ही हो रही थी। विश्वविद्यालय द्वारा अज्ञात भर्ती मरीजो के लिए उपचिकित्साधिकारी आपातकालीन विभाग को प्रभारी बनाया गया है
विश्वविद्यालय से मरीजों को भेजते समय चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य नर्सिंग अधीक्षका ,चिकित्साकर्मीयों की आंखें नम हो गयी।