स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग को रोटरी क्लब ने डोनेट किया एनएसटी मशीन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए रोटरी क्लब कानपुर द्वारा जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग को एक अत्याधुनिक एनएसटी (नॉन-स्ट्रेस टेस्ट) मशीन भेंट की गई। इस मशीन को रोटरी क्लब कानपुर के अध्यक्ष रोटेरियन राजीव अग्रवाल द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता को औपचारिक रूप से सौंपा गया। यह मशीन अब विभाग के ओपीडी क्षेत्र में स्थापित कर दी गई है, जिससे अब गर्भावस्था में उच्च जोखिम वाली महिलाओं की भ्रूण निगरानी तुरंत और सरलता से की जा सकेगी।
स्त्री एवम प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता ने बताया की यह मशीन विभाग के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी और अनेक गर्भवती महिलाओं को समय रहते भ्रूण संबंधी समस्याओं की पहचान एवं उपचार में सहायता मिलेगी। इसी क्रम में रोटरी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को सहयोग देना क्लब का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यह एनएसटी मशीन प्रति माह सैकड़ों गर्भवती महिलाओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, विशेषकर उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं में भ्रूण के स्वास्थ्य की समय रहते निगरानी कर जीवनरक्षक कदम उठाए जा सकेंगे । इस मौके पर डॉ. नीना गुप्ता, डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. करिश्मा, डॉ. पाविका एवं डॉ. प्रज्ञा उपस्थित रहीं। रोटरी क्लब की तरफ से प्रमुख रोटेरियन सुशील अग्रवाल, पी.एन. जैन, सुशील चक, सुश्री शिवांगीनी राज, ललित भाटिया, रोनाल कुमार एवं जिमी भाटिया ने मौजूद रहे।