पंच परिवर्तन पर की चर्चा कर संघ प्रमुख ने कहा.. हर घर तक संघ का साहित्य पहुंचाए
U- शताब्दी वर्ष में संघ शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह-शाम शाखाओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दे:मोहन भागवत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।संघ प्रमुख मोहन भागवत कानपुर में हैं। रविवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकर्ता विकास वर्ग में शामिल हुए। सुबह 5 बजे नवाबगंज स्थित दीनदयाल विद्यालय में प्रशिक्षण वर्ग के लोगों के साथ शाखा की।
उन्होंने कहा-संघ की ओर समाजहित में किए गए कार्यों से जुड़े साहित्यों को हर घर तक पहुंचाना है। साथ ही पंच परिवर्तन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा- सभी हिंदुओं को एकजुट करने का काम करना है। हर घर में संस्कार हो और लोग परिवार में एकजुट हो। जिससे सनातन परंपरा को हर घर में दोबारा स्थापित किया जा सके। 21 मई से कानपुर में प्रशिक्षण वर्ग के तहत स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका समापन 10 जून को होगा। क्षेत्रीय कार्यकर्ता विकास वर्ग में शनिवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत भी पहुंचे। सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी इस प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। रविवार सुबह मोहन भागवत ने प्रशिक्षण ले रहे 400 से अधिक स्वयंसेवकों को समाज में संघ की विचारधारा को किस तरह से प्रचारित करना है, इस संबंध में बताया। इसके अलावा आसपास के वातावरण को किस तरह से अनुकूल बनाकर आगे बढ़ना है, सेवा बस्तियों में चल रहीं संघ की गतिविधियों का संचालन करने जैसे तमाम पहलुओं पर चर्चा की। संघ प्रमुख ने शताब्दी वर्ष में संघ शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह-शाम लगने वाली शाखाओं की संख्या बढ़ाने पर जोर देने को कहा। इस कार्य के लिए संघ की सभी प्रांतीय इकाइयों को भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए भी उन्होंने पदाधिकारियों से बातचीत की। बता दें कि कानपुर प्रांत इकाई की ओर से इस बीच मेहरबान सिंह का पुरवा में भी एक प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है। इसमें आसपास के जिलों के स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। संघ प्रमुख के साथ सुबह शाखा में प्रचारक अनिल, प्रांत संघ चालक भवानी भीख, प्रांत प्रचारक श्रीराम, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अनुपम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।