बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस का प्रदर्शन,कटोरा लेकर मांगी भीख
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बिजली दरों में 30 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव के विरोध में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गोविंद नगर बाजार में हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगी।
कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता ने आरोप लगाया कि मनगढ़ंत हानि दिखाकर बिजली की कीमतों में 30 प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारी, मध्यमवर्गीय लोग और किसान पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। बिजली की कीमतें बढ़ने से लोगों को बिल भरने के लिए भीख मांगनी पड़ेगी। प्रदर्शन में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इनमें सुनीत त्रिपाठी, अजय प्रकाश तिवारी, महेश दीक्षित, विवेक सक्सेना, प्रभाकर पांडेय, दीपक त्रिवेदी और तारा श्रीवास्तव प्रमुख थे। कार्यकर्ताओं बिजली दर वृद्धि का प्रस्ताव वापस लेने की मांग की है।