सदर तहसील में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
*शिकायतकर्ता की धैर्य पूर्वक बात सुने : रामकृपाल चौधरी
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: सदर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें सभी विभागों से कल 37 शिकायतें आई। जिनको मौके पर ही 4 शिकायतों को निस्तारण किया गया। 15 राजस्व विभाग, 17 पुलिस विभाग, 2 सप्लाई विभाग, 1 चकबंदी, 2 विकास विभागसंपूर्ण समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी द्वारा कहा गया कि आने वाले हर एक शिकायतकर्ता की बात धैर्यपूर्वक सुनना चाहिए ।किसी भी दशा में शिकायत का निस्तारण किसी भी अधिकारी,कर्मचारी द्वारा विधिविरूद्ध एवं निर्धारित समय सीमा के पश्चात् न किया जाए। यदि किसी अधिकारी,कर्मचारी द्वारा गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण किया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस से 03 दिन पूर्व ही समस्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कर आख्या उपलब्ध करायी जाये।समाधान दिवस पर जहां उच्च अधिकारी समस्याओं को सुन रहे थे वहीं अन्य विभाग के कर्मचारी अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया में व्यस्त थे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी , ,एसडीएम नवनीता राय, सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजय अन्य विभागों के कर्मचारी के सहित तहसीलकर्मी मौजूद है ।