योग को बनाए नित्य की दिनचर्या का हिस्सा : अतुल वत्स
*-योग अनुशासित जीवन शैली अपनाने का माध्यम है इससे न केवल मानसिक शांति प्राप्त होती है बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए आवश्यक*
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस गाजियाबाद।विश्व योग दिवस के मौके पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा भी आयोजन रखा गया। प्राधिकरण के द्वारा विकसित मधुबन बापू धाम योजना के गोल चक्कर पार्क के अलावा प्राधिकरण कार्यालय परिसर में आयोजन रखा गया। प्राधिकरण कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जीडीए उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स ने कहा कि इंसान मौजूदा में इतनी अधिक भाग दौड वाली जिंदगी में व्यस्त हो गया है कि वह खुद के शरीर के प्रति भी अनभिज्ञ हो गया है। समय समय पर चिकित्सा क्षेत्र में अध्ययन के बाद जारी रिपोर्ट पर ही गौर करें तो इंसान के शरीर में बीमारियों के प्रवेश का मुख्य कारण केवल इंसान के द्वारा खुद के शरीर पर ध्यान नहीं दिया जाना है। मौजूूदा समय मे सबसे बडी आवश्यकता योग को नित्य की दिनचर्या का हिस्सा बनाना है। इसके लिए विश्व योग दिवस आदि के आयोजन का इंतजार नहीं किया जाना चाहिए। योग अनुशासित जीवन शैली अपनाने का माध्यम हैै इससे न केवल मानसिक शांति प्राप्त होती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। इस दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने जीडीए स्टाफ को भी नित्य की जीवन शैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया। आयोजन के दौरान योगाचार्यों के द्वारा योग अभ्यास संचालित किए गए। इस दौरान जीडीए सचिव , वित्त नियंत्रक एवं प्राधिकरण के दूसरे अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।