कुलपति ने सफल अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र किए प्रदान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई (इटावा)। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के फार्मेसी संकाय ने एक बार फिर अपनी अकादमिक गुणवत्ता का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) 2025 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। संकाय के कुल 16 छात्र एवं छात्राओं ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता अर्जित कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
जीपीएटी-2025 में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से फाइनल ईयर(बी-फार्मा चतुर्थ वर्ष) के 14 छात्र-छात्राएं व बी-फार्मा तृतीय वर्ष के दो छात्र-छात्राएं हैं, जो फार्मेसी छात्र-छात्राओं की मेधा, परिश्रम तथा संकाय द्वारा उपलब्ध कराई गई उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) पी. के. जैन द्वारा सभी (जीपीएटी) 2025 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रोफेसर जैन ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत के साथ-साथ फार्मेसी संकाय के शिक्षकों के समर्पण को भी दिया ।
उन्होंने कहा कि संकाय द्वारा उत्कृष्ट शिक्षण के लिए जो निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, उन्हीं का परिणाम है कि आज विश्वविद्यालय के छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) रमाकांत यादव, कुल सचिव श्री अभिनव कुमार रंजन, ने सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के बी अग्रवाल, उमाशंकर, फार्मेसी संकाय के कार्यवाहक संकायाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ पद्मिनी शुक्ल , डॉ सुशांत, डॉ योगेश चंद्र यादव एवं मुदित कुमार व अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।