जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।बैंकर्स पारदर्शिता से उद्यमियों को ऋण दे, ऋण आवेदन में आने वाली कमियों के संबंध में उद्यमियों की सहायता करें बैंकर्स जनपद में औद्योगिक विकास हेतु बैंकर्स व उद्यमियों की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी जनपद कानपुर नगर में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से सांसद रमेश अवस्थी की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई, जिनमें वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाएं, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शामिल है ।बैठक में माननीय सांसद श्री रमेश अवस्थी ने कहा की उद्यमियों की समस्याओ का निस्तरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ।तथा जनपद के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने के लिए बैंकों और उद्यमियों के मध्य विशेष बैठक का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराते हुए, उनकी ऋण संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा उद्यमियों के ऋण संबंधित आवेदनों में बैंकों को पारदर्शिता से कार्य करने और अधूरे दस्तावेजों के संबंध में उद्यमियों की मदद करनी चाहिए। ऋण संबंधित आवेदन में जो भी कागज यदि कम हो तो उन्हें बताते हुए त्वरित निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा की रोस्टर बनाकर सभी उद्यमियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाए ताकि कानपुर के उद्योग तेजी से बढ़ सकें | जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी बैंकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन की लाभकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। सभी लंबित ऋण आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों की नियमित बैंक-वार समीक्षा करते हुए उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा आगामी 8 जुलाई को मर्चेंट चैंबर हॉल में जनपद के सभी बैंकों की विशेष बैठक आयोजित करने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिए गए, जिससे उद्यमियों को एक ही छत के नीचे सभी बैंकों से समन्वय स्थापित कर लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में आरबीआई के एलडीओ, नाबार्ड के डीडीएम, एलडीएम, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।