26 जून को बाढ़ की तैयारी के संबंध में मॉक ड्रिल का किया जाएगा आयोजन
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज : राहत आयुक्त कार्यालय लखनऊ तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 26 जून को मेहंदी घाट स्थित बाढ़ राहत चौकी पर बाढ़ की तैयारी के संबंध में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा इस मॉक ड्रिल में पुलिस विभाग, पीएसी, राजस्व विभाग , जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चिकित्सा विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा, पशु चिकित्सा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, होमगार्ड विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, सूचना विभाग, विद्युत विभाग,,स्वत रोजगार विभाग, परिवहन विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला पंचायत तथा नगर विकास प्राधिकरण , युवा कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग जल निगम तथा उद्योग विभाग द्वारा साझेदारी की जाएगी. मॉक ड्रिल के सफल आयोजन हेतु सोमवार को तहसील सदर कन्नौज से राजस्व टीम द्वारा तैयारी की रूपरेखा बनाई गई तथा व्यवस्था का जायजा लिया गया.यह जानकारी सदर एसडीएम नवनीता राय द्वारा दी गई ।