अलम के झंडों को निर्धारित लम्बाई से ऊंचे न रखें जाएं l
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार मोहर्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु राजेन्द्र स्वरूप हॉल में पीस कमेटी की आहूत गोष्ठी में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि साथ ही ताजिया रखने वाले, जुलूसों के आयोजक व पुलिस अधिकारी उपस्थित हुए।गोष्ठी में मोहर्रम के सभी जुलूसों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में वार्ता करते हुए जुलूस आयोजको से अनुरोध किया गया कि अलम के झंडो को निर्धारित लम्बाई से ऊंचे न रखे जाए, सभी झंडो की ऊंचाई सीमा से अधिक न हो व बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा त्योहारों में आराजकता फैलाने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने/कराने हेतु सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था),पुलिस उपायुक्त यातायात ,पुलिस उपायुक्त पूर्वी ,पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल,पुलिस उपायुक्त पश्चिम,पुलिस उपायुक्त दक्षिण,ए डी एम सिटी उपस्थित रहे।
|