पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने ग्रीन पार्क स्टेडियम का किया निरीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर l ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता और सेना के अदम्य शौर्य व पराक्रम को समर्पित आगामी "सिंदूर कप क्रिकेट मैच" के सफल आयोजन हेतु पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता द्वारा ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया गया व सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया एवं आयोजन से जुड़े सभी प्रबंधों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आयोजन स्थल के चारों ओर सुरक्षा घेरा, प्रवेश एवं निकास द्वार, वीआईपी गेट, दर्शक दीर्घा, आपातकालीन निकासी व्यवस्था तथा पार्किंग क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। मैच के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, तथा आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया। सीसीटीवी निगरानी, महिला सुरक्षा, एवं क्यूआरटी टीमों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मौजूद रहे।