जिलाधिकारी ने किया कर्बला नवाबगंज का निरीक्षण
U-मोहर्रम की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर l जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आगामी मोहर्रम के दृष्टिगत नवाबगंज स्थित बड़ी कर्बला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्बला में आने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से मेडिकल कैंप, केस्को तथा नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में कैंप लगाने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान की जा सके। साथ ही, उन्होंने अतिरिक्त एम्बुलेंस, मोबाइल टॉयलेट तथा शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर, अपर नगर आयुक्त तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।