जिलाधिकारी ने किया भगवान जगन्नाथ रथयात्रा मार्ग का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर l उत्तर प्रदेश में उड़ीसा की सांस्कृतिक परंपरा की जीवंत झलक दिखाने वाली ऐतिहासिक जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियों का आज जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह रथयात्रा कानपुर की सबसे विशिष्ट और गौरवशाली धार्मिक परंपरा है, जिसकी पृष्ठभूमि करीब ढाई सौ वर्षों से शहर के सांस्कृतिक जीवन का हिस्सा रही है। रथयात्रा न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का जीवंत उदाहरण भी है। रथयात्रा कल 27 जून को सायं 5 बजे प्रारंभ होगी, जो नगर के लगभग 5.5 किलोमीटर लंबे मार्ग से होकर गुजरेगी। आयोजन की व्यापकता और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 25 जून को रथयात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई थी तथा संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह परंपरा उत्तर प्रदेश और उड़ीसा के बीच सांस्कृतिक सेतु की तरह है, जिसे प्रशासन पूर्ण सुरक्षा, समन्वय और गरिमा के साथ संपन्न कराने को कटिबद्ध है। आज के निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी नगर, पुलिस प्रशासन और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश आदि अधिकांश तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। शेष कार्य आज सायं तक पूरा कर लिए जाएंगे जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे रथयात्रा में उत्साहपूर्वक सहभागी बनें, अनुशासन बनाए रखें और इस ऐतिहासिक परंपरा को सम्मान और संयम के साथ आगे बढ़ाएं।
|