लिपिकों पर कार्रवाई के विरोध में प्राधिकरण में कार्य बहिष्कार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। रजिस्ट्री कराने के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में सस्पेंड किए गए दो लिपिकों का मामला तूल पकड़ रहा है। मंगलवार को प्राधिकरण में सस्पेंड हुए लिपिकों के समर्थन में कर्मचारी उतर आए।
कर्मचारियों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी कर कार्य बहिष्कार कर दिया। कर्मचारियों ने कहा कि विशेष कार्याधिकारी का ठीकरा लिपिकों के सिर पर फोड़ जा रहा है। उन्होंने केडीए वीसी से मांग की, कि जब तक लिपिकों की बहाली नहीं होगी तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। डीएम ने ओएसडी अजय कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मामला प्रकाश में आने के बाद केडीए प्रशासन ने ओएसडी का बचाव करते हुए लिपिक विकास भारती व अतुल सोनकर को सस्पेंड कर दिया था। लिपिकों पर कार्रवाई से आक्रोशित कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। सैकड़ों कर्मचारियों ने केडीए वीसी के कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि पीड़ित ने ओएसडी के नाम चेक देकर डीएम से शिकायत की थी, लेकिन गाज लिपिकों पर गिराई गई, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि लिपिकों की तत्काल प्रभाव से बहाली की जाए, जब तक बहाली नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।