जनता दर्शन से नेत्रहीन पम्मी को मिला न्याय, मिली अपनी ज़मीन
*डीएम की सख़्ती से अवैध कब्ज़ा हटा, एसडीएम ने मौके पर दिलाया कब्ज़ा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।तीस साल पहले पिता ने ज़मीन खरीदी थी, लेकिन आज तक खरीदी गई भूमि के पूरे रकबे पर अधिकार नहीं मिला। नेत्रों से भले ही दुनिया न दिखती हो, पर अपनी ज़मीन को लेकर भरोसा कायम रहा और जब डीएम ने आवाज़ सुनी, तो वर्षों की जद्दोजहद का अंत हुआ। यह कहानी है कल्याणपुर की रहने वाली नेत्रहीन महिला पम्मी की, जिसे जनता दर्शन में सुनवाई मिली और ज़मीन पर हक़ भी।
जिलाधिकारी के जनता दर्शन में 30 जून को नेत्रहीन दिव्यांग महिला पम्मी, पुत्री स्वर्गीय राजकुमार, निवासी बैरीखेड़ा, बिठूर रोड, कल्याणपुर ने अपनी शिकायत प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने लगभग तीस वर्ष पूर्व ग्राम बैरी अकबरपुर बांगर, तहसील सदर स्थित गाटा संख्या 909, रकबा 0.0330 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी। लेकिन वर्तमान में उस भूमि के एक बड़े हिस्से पर पास-पड़ोस के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। कागज़ों में दर्ज रकबे के अनुसार उन्हें अपनी पूरी ज़मीन नहीं मिल रही। उन्होंने ज़मीन का चिन्हांकन कर कब्जा मुक्त कराने की मांग की।
शिकायती पत्र में पम्मी ने यह भी बताया कि वे नेत्रहीन हैं और उनके भाई को हृदय संबंधी गंभीर बीमारी है। परिवार का गुज़ारा मुश्किल से हो रहा है। ऐसे में उनकी ज़मीन ही उनके जीवन का एकमात्र सहारा है, जिस पर दुकान बनाकर गुजारा करने की योजना है।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और एसडीएम सदर को मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में एसडीएम सदर अविचल प्रताप सिंह तथा तहसीलदार विनय द्विवेदी 2 जुलाई को राजस्व टीम के साथ ग्राम बैरी अकबरपुर बांगर पहुंचकर गाटा संख्या 909 का स्थलीय निरीक्षण किया और पम्मी को नियमानुसार पूर्ण रकबे पर कब्जा दिलाया। साथ ही अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी भी दी गई।
अपनी भूमि पर विधिवत कब्जा मिलने के बाद पम्मी प्रसन्न थीं और उन्होंने प्रशासन, विशेषकर जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।