जनपद के समग्र विकास को लगे पंख — युद्धस्तर पर होंगे निर्माण कार्य
-जनप्रतिनिधि करेंगे नियमित कार्यो की समीक्षा बैठक l
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I समग्र विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई,जिसकी अध्यक्षता सांसद रमेश अवस्थी, एमएलसी सलिल बिश्नोई तथा विधायक सुरेन्द्र मैथानी द्वारा की गई बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विकास योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए।प्रमुख निर्देश एवं सुझाव: सांसद रमेश अवस्थी:रिंग रोड हेतु भूमि अधिग्रहण प्राथमिकता पर पूरा हो।रामादेवी–गोलचौराहा एलिवेटेड रोड की डीपीआर में आ रही अड़चनों का तत्काल समाधान किया जाए।गड्ढा मुक्त अभियान की शासन स्तरीय जांच समिति के निस्तारण को शीघ्र पूर्ण करें।सेतु निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी की जाए।ग्रीन पार्क जीर्णोद्धार हेतु यूपीसीए और खेल विभाग से समन्वय कर शासन को प्रस्ताव भेजा जाए। नगर निगम के बंद हॉस्पिटल को पीपीपी मॉडल पर पुनः प्रारंभ किया जाए।
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाई जाए।शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गरीब बच्चों के प्रवेश को सुनिश्चित किया जाए।अतिक्रमण के दोबारा कब्जे रोकने हेतु पुलिस सक्रियता बढ़ाई जाए।कानपुर मेट्रो स्टेशनों का नाम महापुरुषों पर आधारित हो।मुख्य बाजारों में पार्किंग हेतु स्थान चिन्हित किए जाएं।मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो। विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र मैथानी: टाटमिल पर जाम से यात्रीगण श्रम शक्ति एक्सप्रेस से वंचित हो रहे हैं; ट्रेन के समय में परिवर्तन हेतु प्रस्ताव भेजा जाए।दादा नगर पुल का नाम “विश्वकर्मा सेतु” किया जाए।जे.पी. नगर स्थित बंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ किया जाए।शास्त्री नगर पार्क स्थित अनुपयोगी जर्मन बिल्डिंग हटाई जाए। एमएलसी प्रतिनिधि सलिल बिश्नोई: केस्को द्वारा डाली गई केबल के बाद गड्ढों को नहीं भरा गया, जिससे सड़कों की स्थिति दयनीय है।बिजली फॉल्ट की शिकायत हेतु हेल्पलाइन नंबर की कार्यक्षमता सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों के निराकरण हेतु कार्ययोजना तैयार कर जनप्रतिनिधियों को समय से अवगत कराएं।