कृषकों को केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक पर दिया दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I सीएसए के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा निकरा परियोजना अंतर्गत कृषकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर खलील खान ने कहा कि केंचुए की खाद, जिसे वर्मीकम्पोस्ट भी कहा जाता है, एक उत्कृष्ट जैव उर्वरक है जो केंचुओं द्वारा जैविक कचरे (जैसे गोबर, फसल अवशेष, आदि) को विघटित करके बनाया जाता है. यह खाद पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होती है और मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करती है. उन्होंने बताया कि केंचुआ खाद
पोषक तत्वों से भरपूर होती है, इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम और अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा होती है. जिससे मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार होता है। यह खाद मिट्टी की जल धारण क्षमता, वातन और बनावट में सुधार करती है, जिससे बेहतर जड़ विकास और पोषक तत्वों का अवशोषण होता है. वर्मीकम्पोस्ट रासायनिक उर्वरकों का एक सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प है। यह प्रशिक्षण ग्राम औरंगाबाद में किया गया । केंद्र के प्रभारी डॉ अजय कुमार सिंह ने वर्मी कंपोस्ट बनाने की विधि बताते हुए कहा की एक उपयुक्त स्थान पर वर्मीकम्पोस्ट बेड बनाएं, जिसमें कम से कम 10-15 दिन पुराना गोबर डालें और
केंचुओं (जैसे आइसेना फेटिडा) को बेड में डालें। केंचुए अपने पाचन तंत्र से कचरे को निकालकर वर्मीकम्पोस्ट में बदल देते हैं कुछ हफ्तों में, यह खाद तैयार हो जाएगी, जिसे मिट्टी में मिलाकर उपयोग किया जा सकता है। डॉ निमिषा अवस्थी ने बताया की सब्जियों के लिए यह खाद अमृत स्वरूप है। कार्यक्रम में 8 अनुसूचित जाति के कृषकों को पी. वी. सी. निर्मित वर्मी बेड भी वितरित की गयी साथ ही खरीफ गृहवाटिका के बीज भी दिये गये। कार्यक्रम में एस आर एफ शुभम यादव के साथ चरण सिंह, अशोक, श्री कृष्ण व सुदामा देवी, सहित 35 कृषक व कृषक महिलाओं ने प्रतिभाग किया।