स्कूली वाहनो पर प्रवर्तन की कार्यवाही शुरू
U- 92 वाहनो की हुई चेकिंग, 2 वाहन किए सीज, 10 का हुआ चालान
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मंगलवार से स्कूली वाहनो के खिलाफ आरटीओ प्रवर्तन ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। प्रवतर्न टीम ने कई स्कूल वाहनो को चेक किया जिसके तहत 2 वाहनो पर सीज की कार्यवाही तो 10 स्कूली वाहनो का चालया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून ने बताया कि दुर्घटनाओ में कमी लाने और सडक सुरक्षा के मानको का अक्षरः पालन कराने के उद्देश्य से परिवहन आयुक्त द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में शहर में संचालित स्कूल वाहनो पर विशेष अभियान एक जुलाई से शुरू कर दिया गया। इस अभियान में 92 वाहनो की चेकिंग की गई जिसमें स्कूली बस व स्कूली वैन रहे। चेकिंग के दौरान 2 स्कूली वाहनो के कागजात पूरे न होने और निजी वाहन का कमार्शियल में प्रयोग करने पर सीज की कार्यवाही की गई तो वही 10 स्कूली वाहनो का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन की टीम इस अभियन को जारी रखेगा ताकि मानक के विपरीत चलने वाले स्कूल वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। प्रवर्तन टीम में मुख्य रूप से एआरटीओ आर.के.वर्मा, मानवेन्द्र प्रातप सिंह, पीटीओ दीपक सिंह, डी.के.सिंह रहे।