खोए मोबाइल पाकर खुशी से खिल उठे चेहरे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I थाना हरबंश मोहाल अंतर्गत घंटाघर चौराहे पर सर्वेश त्रिपाठी निवासी गोरखपुर का मोबाइल घंटाघर में गिर गया था जिसकी सूचना सर्वेश त्रिपाठी ने घंटाघर चौकी पर दी जिस पर थाना हरबंश मोहाल पुलिस द्वारा प्रयास करके सर्वेश त्रिपाठी का खोया हुआ मोबाइल बरामद करके उनके सुपुर्द किया वही दूसरी तरफ हुलागंज निवासी शायरा बानो का भी खोया हुआ मोबाइल बरामद करके थाना हरबंस मोहाल पुलिस ने उनके सुपुर्द किया मोबाइल बरामदी पर सर्वेश त्रिपाठी सायरा बानो व स्थानीय नागरिकों ने थाना हरबंस मोहाल पुलिस की सराहना की l
|