बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश 4 आरोपी सहित 5 बाइक बरामद, भेजा जेल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। रातों रात अमीर बनने की चाह में बाइक चोरी कर बेचने का काम शुरू कर दिया। यह गिरोह शहर व आसपास से बाइक चोरी करता और उन्हें सस्ते दामों में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेंच देते। पुलिस ने चार बाइक चोरों को गिरफ्तार कर कुल पांच बाइकें व एक बाइक के पार्ट्स बरामद किए हैं। इसमें चार बाइक व एक बाइक के पार्ट्स चोरी के मिले हैं। यह गिरोह शहर में विभिन्न जगहों से बाइक चोरी करके रघुनाथपुर स्थित नहर विभाग के खंडहरनुमा कोठी में रखते थे। इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे बेच देते थे। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश करके जेल भेजा है।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात गजनेर रोड पर भदरस चौराहा के पास वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की दो बाइकों से जा रहे तीन युवक पकड़े गए थे। उनकी पहचान साढ़ थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी 22 वर्षीय रवि सोनकर, 30 वर्षीय शमशेर और पड़ी निवासी 21 वर्षीय सौरभ संखवार के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि बाइकें चोरी की हैं। इसके साथ ही बताया कि सिरोह गांव निवासी 38 वर्षीय राकेश यादव भी उनके साथ चोरी में शामिल रहता है। यह भी बताया कि चोरी की कुछ बाइकें रघुनाथपुर रोड रेलवे क्रासिंग के पास नहर विभाग की खंडहरनुमा कोठी पर छिपाकर रखी गई हैं। इस पर पुलिस ने राकेश को भी गिरफ्तार किया और खंडहर से चोरी की दो अन्य बाइकें व एक बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए।
चोरी की गई बाइकों के संबंध में गुजैनी, बर्रा और गोविंदनगर थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बाईकों के मालिकों को उनकी बाइक मिलने की जानकारी दी है।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया शमशेर बर्रा-आठ में किराए के मकान में रहकर बाजार में बाइकों की रेकी करता फोन उन लोगों को करता था। सभी लोग लाक तोड़कर बाइक चोरी करते थे और शमशेर को वहीं छोड़कर चले आते थे। चोरी की बाइक राकेश को सौंप दी जाती थी। इसके बाद वह उसे खंडहर में छिपा देता। इसके बाद बाइक व उसके पार्ट्स बेचकर रुपये देता था जो आपस में बांट लिए जाते थे।