प्रर्वतन जोन-4 ने अवैध निर्माणों पर की सीलिंग की कार्रवाई
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उपाध्यक केडीए मदन सिंह गयाल के निर्देश पर विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन-4 ने अवैध निर्माणों को सील करने की कार्यवाही करायी गयी। जिनमें श्याम नगर के दो भूखण्ड को सीलिंग की कार्रवाई की गई।
केडीए के प्रर्वतन ने भूखण्ड संख्या-310 प्रार्थना भवन व भूखण्ड सं. 21/282 पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। अभियान में प्रर्वतन प्रभारी अतुल राय व अवर अभियन्ता
अर्पण सिंह सहित प्राधिकरण प्रवर्तन दल के कर्मचारी एवं समस्त स्टाफ तथा सुरक्षा बल उपस्थित रहे।