मोबाइल दुकानदारों ने चौकी इंचार्ज पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, डीसीपी पूर्वी से की शिकायत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सागर मार्केट के मोबाइल बनाने वाले दुकानदारों ने पूर्वी क्षेत्र के डीसीपी से शिकायत कर चौकी इंचार्ज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। दुकानदारों का कहना है कि चौकी इंचार्ज उनके खिलाफ फर्जी चालान कर परेशान करते हैं।
व्यापारियों का आरोप है कि जब उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध किया तो चौकी इंचार्ज द्वारा प्रताड़ना और बढ़ा दी गई। दुकानदारों का कहना है कि अब हर महीने 5000 रुपये की 'हफ्ता' मांग की जा रही है, जिससे उनका व्यापार करना मुश्किल हो गया है।इस मामले में व्यापारी मयंक शर्मा ने बाइट देते हुए कहा, हम छोटे व्यापारी हैं। दुकान से ही हमारा घर चलता है। फर्जी चालान करके हमें डरा-धमकाया जा रहा है। जब हमने विरोध किया तो हर महीने पैसे की मांग शुरू हो गई। हम डीसीपी पूर्वी से न्याय की गुहार लगाने आए हैं। दुकानदारों का कहना है कि अगर जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे बाजार बंद कर धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।