चोरी करने वाले शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण हरिओम पुत्र अर्जुन सिंह नि0 52 सिचाई विभाग कालोनी थाना कैण्ट बताया मूल निवास कस्बा व थाना एरवां कटरा जनपद औरैया उम्र करीब 35 वर्ष, हिमांशु गौतम पुत्र विजय गौतम नि० श्रीराम पैलेसे के सामने कर्रही रोड बर्रा भदौरिया का किराये का मकान थाना बर्रा मूल निवास रामनगर, घुघवा थाना घाटमपुर उम्र करीब 24 वर्ष, रोहन सचान उर्फ छोटू पुत्र सुनील सचान नि० संतोष बाबा मन्दिर वाली गली कर्रही थाना बर्रा मूल निवास ग्राम बिलगवां कुआंखेडा थाना सजेती उम्र करीब 19 वर्ष, रोहित दुबे पुत्र ओमप्रकाश दुबे नि० ग्राम कोकापुर थाना मेरापुर, जनपद फर्रुखाबाद उम्र करीब 26 वर्ष, संजय सोनी पुत्र स्व० छोटेलाल नि0 12/106 गांधीनगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव उम्र करीब 47 वर्ष, निमिष गुप्ता पुत्र हरीशंकर गुप्ता नि0 35/13 खास बाजार शिवाला थाना कोतवाली उम्र करीब 42 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र चकेरी व सर्राफा बाजार कोतवाली से अभियुक्तणण को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण को थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुये नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। 30 जून को थाना चकेरी कमिश्नरेट पर वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर पंजीकृत कर घटना के खुलाले हेतु आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार का नम्बर ट्रैस कर घटना में प्रयुक्त मारूती कार का पता लगया गया। मुखबिर खास की सूचना पर काफी मेहनत करते हुए थाने पर पंजीकृत उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछतांछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि पहले बन्द मकानों की रैंकी घटना को अंजाम देते थे एवं आभूषणों को मणिपुर गोल्ड लोन बैंक प्रेम प्लाजा के सामने माल रोड थाना फीलखाना में रखकर लोन लेकर अपना जीवन यापन करते थे।
|