किसानों को तिल के नये बीजों का हुआ वितरण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार में निदेशालय के लाल बहादुर सभागार कक्ष में कृषकों की मासिक बैठक में खरीफ तिलहन के अंतर्गत तिल की नवविकसित प्रजाति आर टी 372 का किसानों को प्रदर्शन हेतु वितरण किया गया। विश्वविद्यालय के तिलहन विभाग के प्रभारी डॉक्टर महक सिंह ने किसानों को उन्नत कृषि की तकनीकी बताई तथा किसानों को तिलहन की खेती के फायदे भी बताए। उन्नत कृषि की तकनीकी की जानकारी देते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा कि सरकार तिलहन फसल को बढ़ावा देने के लिए गंभीर है। निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि कृषक तिल की फसल में नवीन कृषि पद्धतियों को का समावेश करें तो यह और अधिक लाभकारी फसल है। इस अवसर पर डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, डॉ विनोद कुमार, कृषक समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह, प्रगति शील कृषक जगदीश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
|