घर से भागकर दिल्ली जा रही दो नाबालिग लड़कियाँ बरामद
U-आरपीएफ कानपुर सेंट्रल द्वारा रेस्क्यू, चाइल्डलाइन को सौंपी गईं.
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। आरपीएफ कानपुर सेंट्रल ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए घर से भागकर दिल्ली जा रही दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उन्हें चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया। बुधवार को हेल्पलाइन प्रयागराज से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12561 (उत्तर भारत एक्सप्रेस) से दो नाबालिग लड़कियाँ घर से भागकर दिल्ली की ओर जा रही हैं। सूचना मिलते ही आरपीएफ कानपुर सेंट्रल के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आगमन के समय जनरल कोचों गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों लड़कियाँ एक जनरल कोच में बैठी मिलीं। उन्हें आरपीएफ पोस्ट लाकर पूछताछ की गई, जिसमें एक लड़की ने अपना नाम रानी कुमारी (उम्र 17 वर्ष) और दूसरी ने गूंजा कुमारी (उम्र 13 वर्ष) बताया। दोनों ने बताया कि वे पारिवारिक कारणों से नाराज़ होकर घर से निकली हैं, और दिल्ली जा रही थीं। आरपीएफ द्वारा तुरंत चाइल्डलाइन टीम को आरपीएफ पोस्ट पर बुलाया गया और विधिक प्रक्रिया के तहत दोनों बच्चियों को उनकी देखरेख में अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया। आरपीएफ का यह त्वरित और संवेदनशील कदम बच्चों की सुरक्षा और पुनर्वास की दिशा में एक प्रशंसनीय पहल है।