ट्रक में कपड़ों में छिपाकर पटना ले जाई जा रही शराब पकड़ी गई
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। एसजीएसटी सचल दल इकाई ने सात जुलाई की सुबह गाड़ी पकड़ी थी। गुरुवार को भौतिक सत्यापन में खुलासा हुआ।
दिल्ली से कपड़ों में छिपाकर ट्रक से पटना ले जाई जा रही शराब एसजीएसटी विभाग की सचल दल इकाई की पकड़ ली। टीम ने गुरुवार को शराब की 1296 शीशियां आबकारी विभाग के अफसरों को सौंप दी। एसजीएसटी की सहायक आयुक्त शिवानी सिंह ने बताया कि सात जुलाई की सुबह वह वाणिज्यकर अधिकारी अंजना सिंह के साथ पीएसी रोड चकेरी के पास वाहनों की जांच कर रहीं थीं। इस बीच ट्रक नंबर एनएल 01 एएच 3728 को रोका तो चालक ने बताया कि गाड़ी में होजरी के कपड़े हैं। कई ई-वे बिल और 50 से ज्यादा बिल्टियां दिखाई। कुछ में गड़बड़ी मिलने के बाद वाहन को लखनपुर स्थित कार्यालय जांच के लिए ले गए। गुरुवार को वाहन में लदे सामान का भौतिक सत्यापन कराते समय शराब की पेटियां मिलीं। इसमें 180 एमएल की स्थानीय शराब की 1296 शीशियां मिलीं हैं। शराब आबकारी अफसरों सौंप दी गई हैं। सामान के सत्यापन के बाद ही कर चोरी का आकलन किया जा सकेगा।