11 दिन में 122 स्कूली वाहनो पर बंद की प्रवर्तन विभाग ने की कार्यवाही
U- 869 अनफिट स्कूल वाहनो के संचाल को आरटीओ विभाग ने जारी किया नोटिस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं स्कूली वाहनों से हो रहे सड़क हादसों को लेकर आरटीओ विभाग ने 15 दिनो का विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान में अब तक अनफिट 869 स्कूली वाहनो को नोटिस जारी किया गया तो 122 वाहनो पर बंद और चालान की कार्यवाही करते हुए 1.84 लाख का प्रशमन शुल्क वसूला गया।
उ.प्र. परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने प्रदेश में जितने स्कूलो के वाहन अनफिट है उन स्कूल संचालको को नोटिस जारी कर प्रवतर्न की कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया। निर्देश के तहत आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर स्कूली वाहनो के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए एआरटीओ प्रवतर्न कहकशां खातून ने बताया कि कानपुर नगर में संचालित कई स्कूलो के वाहनो के पेपरो जांचे गए तो लगभग 869 स्कूल वाहनो को फिटनेस समाप्त पायी गई। इतने बडे पैमाने पर स्कूल संचालको व प्रबंधको द्वारा स्कूली वाहन का फिटनेस न कराये जाने पर परिवहन विभाग ने सभी को नोटिस जारी करते हुए जल्द फिटनेस कराने का आदेश दिया। वही 1 जुलाई 2025 में 11 जुलाई 2025 तक स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए और स्कूलो में जाकर वाहनो के कागजात चेक किये। जो भी वाहन अनफिट पाए गए उन पर प्रवर्तन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि 122 स्कूली वाहनों के विरुद्ध चालान और बन्द की कार्यवाही जिनसे रु० 1.84 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। प्रवर्तन अधिकारियों ने सभी स्कूल प्रबंधको और संचालको को अगाह किया है कि बिना सुरक्षा मानको के कोई भी स्कूली वाहन सड़को पर नही दौडेंगे। अभियान में एआरटीओ प्रवतर्न कहकशां खातून, आर. के. वर्मा, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, पीटीओ दीपक सिंह, अनिक कुमार व डी.के.सिंह रहे।