जिलाधिकारी ने अर्बन टास्क फोर्स इम्यूनाइजेशन समिति की बैठक दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत अर्बन टास्क फोर्स इम्यूनाइजेशन / सिटी टास्क फोर्स इम्यूनाइजेशन समिति 24 की बैठक सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने टीकाकरण अभियान की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने निर्देशित किया कि सेशन न लगाने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। डीटीसी हुमायूं बाग में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम औसत लाभार्थी टीकाकरण पाए जाने पर वहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रों में जीरो प्रतिशत सेशन वैक्सीनेशन वाले स्थानों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। न०प०क० गीता नगर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बच्चों का टीकाकरण शून्य प्रतिशत होने पर उनका स्पष्टीकरण लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण की खराब स्थिति वाले इकाइयों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। जिला पुरुष चिकित्सालय में औसत लाभार्थी टीकाकरण मात्र 3 सेशन पाए जाने पर संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।शहरी क्षेत्रों में आशाओं को पुनः प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए ताकि टीकाकरण कार्यक्रम को और प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके। साथ ही वैब फेमिली हेतु पार्षदों का सहयोग प्राप्त करने का सुझाव दिया। बैठक में JSI प्रतिनिधि से सहयोग लेने तथा पेट्रोल पम्प मालिकों से IEC (सूचना, शिक्षा और संचार) गतिविधियों के लिए डी०एस०ओ० के माध्यम से समन्वय कर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, समस्त सीएचसी एवं पीएचसी में टीकाकरण के लिए न्यूनतम 15 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य सुनिश्चित किया जाए।