महापौर ने चितरंजन पार्क दशाश्वमेध से मैदागिन तक भ्रमण कर दिया स्वच्छता का संदेश
*गोदौलिया से मैदागिन तक प्लास्टिक फ्री जोन हुआ घोषित, मा0 महापौर के नेतृत्व में वितरित हुआ कपड़े से बने झोले
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी।महापौर अशोक कुमार तिवारी आज नगर निगम के अधिकारियों के साथ चितरंजन पार्क दशाश्वमेध से मैदागिन तक पैदल भ्रमण कर सभी नागरिकों एवं सभी क्षेत्रीय दुकानदारों से पूरे सावन माह तक स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गयी। मा0 महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा सभी दुकानों में जाकर प्लास्टिक से बने झोले का प्रयोग न करने की अपील की गयी। मा0 महापौर के द्वारा गोदौलिया से मैदागिन तक प्लास्टिक फ्री जोन घोषित किया गया, तथा सभी को बताया गया कि प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुये जुर्माना वसूला जायेगा। साथ में चल रहे नगर निगम की आई0ई0सी0 टीम के द्वारा हाथों में स्वच्छता बनाये रखने हेतु तख्तियॉ लेकर चल रहे थे। नगर निगम की टीम द्वारा सभी दुकानदारों से अपने दुकानों में दो प्रकार के डस्टबिन रखने की अपील करते हुये उन्हे जागरूक किया गया। मा0 महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा भ्रमण के दौरान सौकड़ों की संख्या में कपड़े से बने झोले का वितरण किया गया। मा0 महापौर के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार इन क्षेत्रों में स्वच्छता बनाये रखने तथा प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु जगह-जगह होर्डिंग बैनर से प्रचार प्रसार किया गया है, किसी भी शिकायत के लिये नगर निगम का टोल फ्री नम्बर 1533 प्रसारित किया गया है। भ्रमण के दौरान मा0 महापौर के द्वारा नागरिकों से अपील की गयी कि सावन माह में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं कांवरियों का काशी आगमन होता है, इसलिये सभी काशीवासी से अपील है कि वे अपने शहर को स्वच्छ बनाये रखें जिससे कि काशी स्वच्छ एवं सुन्दर हो तथा काशी का मान सम्मान बना रहे। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा कहा गया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा विशेष सफाई की व्यवस्था की गयी है तथा किसी भी शिकायत के लिये टोल फ्री नम्बर 1533 घोषित किया गया है, अतः नागरिक सड़कों पर कूड़ा न फेकें, अपने प्रतिष्ठानों में दो प्रकार के डस्टबिन रखें तथा प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आग्रह किया गया। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर निगम की प्रर्वतन दल की टीम निरन्तर भ्रमण कर जॉच करेगी, यदि किसी के द्वारा गंदगी करते या प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग करते पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मा0 महापौर के साथ निरीक्षण में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, उपसभापति नरसिंह दास, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एस0के0 चौधरी, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चन्द्र निरंजन, क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव, डाक्यूमेन्ट मैनेजर प्रीति सिंह, आई0ई0सी0 एक्सपर्ट सरिता तिवारी सहित अन्य अधिकारी साथ चल रहे थे।