प्रथम सावन सोमवार को परमट धाम में भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था पर की गई ब्रीफिंग
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I सावन के पावन महीने के प्रथम सोमवार को परमट धाम में भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में की गई ब्रीफिंग.श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर बाबा आनन्देश्वर मंदिर, परमट में श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 13 जुलाई को प्रातः 10 बजे पुलिस कार्यालय सभागार में ब्रीफिंग आयोजित की गई. जिसमें एडीसीपी सेंट्रल/स्टाफ ऑफिसर , राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा ब्रीफिंग में सभी को मंदिर पर लगाए जाने वाले पुलिस प्रबंध, भीड़ नियंत्रण, रूट डायवर्जन, सुरक्षा व्यवस्था तथा जनसंपर्क से संबंधित समुचित तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए.इस दौरान एडीसीपी साउथ योगेश कुमार ,सभी संबंधित एसीपी (बाबूपुरवा, स्वरूप नगर, अनवरगंज, कर्नलगंज, काकादेव, कलेक्टरगंज, एसीपी एल एल ओ/कार्यालय), एवं संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/निरीक्षक/उ0नि0 उपस्थित रहे.कानपुर पुलिस श्रवण मास में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध. |
|