डीएम ने की जनपद में खाद उपलब्धता की समीक्षा
U-समीक्षा में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही
U-जिला कृषि अधिकारी व कृषि रक्षा अधिकारी को कड़ी चेतावनी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 13 जुलाई को आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उर्वरकों की उपलब्धता संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप निदेशक कृषि राम सूरत वर्मा की बिना सूचना अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। वहीं ए.आर. कोऑपरेटिव राकेश कुमार की तैयारियों में कमी पाए जाने पर उनका भी स्पष्टीकरण मांगा गया।जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह एवं कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन को कड़ी चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करें और शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। बिना अनुमति जनपद छोड़ने पर रोक लगाई गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है।साथ ही चेतावनी भी दी कि उर्वरकों की कालाबाजारी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी। सभी विक्रेता केवल शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही खाद वितरित करें। यदि कहीं से भी निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री की सूचना प्राप्त होती है, तो तत्काल कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने कहा कि जनपद की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाए। अन्य जनपदों से कोई व्यक्ति अवैध रूप से यहां से खाद न खरीद पाए, इसके लिए निगरानी बढ़ाई जाए। ए.आर. कोऑपरेटिव द्वारा जानकारी दी गई कि 30 सितंबर तक यूरिया की कोई कमी नहीं है और यह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।जनपद में उर्वरकों की वर्तमान उपलब्धता (मीट्रिक टन में) यूरिया- 23,336, डीएपी- 3,197, एनपीके– 8,787, एमओपी– 641, सुपर फास्फेट – 2,160