विज्ञान प्रदर्शनी में श्लोक मिश्रा ने जीता 10 हजार का प्रथम पुरस्कार
U- जीजीआईसी चुन्नीगंज में आयोजित मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में चमके भविष्य के वैज्ञानिक
U- पहले और तीसरे पुरस्कार पर कानपुर नगर, दूसरे स्थान और दो सांत्वना पुरस्कार कानपुर देहात और इटावा के नाम किया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बुधवार को चुन्नीगंज स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, यानि जीजीआईसी में मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार आयोजित इस प्रदर्शनी में मंडल के इटावा, फरूखाबाद, कानपुर नगर, कानपुर देहात आदि जिलों के कई स्कूलों के स्टूडेंट्स ने पांच दर्जन से अधिक मॉडलों का प्रदर्शन किया। इन मॉडलों में वेस्ट मैनेजमेंट, स्टेम सेल टेक्नालॉजी, बायोगैस, पॉल्यूशन कंट्रोल आदि पर शिक्षाप्रद मॉडलों ने सबका ध्यान आकर्षित किया। प्रदर्शनी में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन कानपुर के 11वीं कक्षा के छात्र श्लोक मिश्रा ने ऑक्सीमेकर बनाकर 10 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार झटका। अर्चना मेमोरियल इंटर कालेज इटावा के 12वीं के छात्र बॉबी राजपूत ने सुलभ शौचालय पर मॉडल बनाकर 7 हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार अपने नाम किया। वहीं ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन के कक्षा 12 के ही स्टूडेंट हर्षित पटेल ने वेस्ट मैनेजमेंट पर मॉडल की शानदार प्रस्तुति देकर 5000 का तीसरा पुरस्कार जीता। पुखरांयां कानपुर देहात की 12वीं की स्टूडेंट नोमिका नेे गैस लीकेज डिटेक्शन और इस्लामिया इटावा के ट्वेल्थ के छात्र अरमान नमाज ने ग्रैविटी बैटरी बनाकर दो-दो हजार रूपये के सांत्वना पुरस्कर पायेे हैं। मेजबान स्कूल जीजीआई की प्रधानाचार्या मंगलम गुप्ता ने बताया कि शासन के आदेशों पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और सीडीओ दीक्षा जैन के निर्देशन में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। कानपुर मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने निर्णायक मंडल सदस्यों के संग प्रदर्शन में मॉडलों का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि नेे कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य स्टूडेंट्स में विज्ञान के प्रति अभिरूचि बढ़ाना, कल्पनाशीलता और व्यक्तित्व विकसित करना है। समन्वय डॉ. किरन प्रजापति, संगीता सिंह, रामरानी पालीवाल ने किया। संचालन डॉ. शिल्पी यादव, डॉ. दीप्ति वर्मा, आदि ने किया। प्रधानाचार्या डॉ मंगलम गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापति किया।