एडीजी जोन ने महिला प्रशिक्षुओं से संवाद कर
सम्बन्धित को किया निर्देशित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस झांसी।आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा पंडित दीनदयाल सभागर कक्ष जनपद झांसी में महिला प्रशिक्षुओं से संवाद कर पुलिस प्रशिक्षण, अनुशासन, पुलिस में सेवा भाव, स्पेशल फील्ड्स और चुनौतियों व भविष्य में पुलिसिंग के परिदृश्य से अवगत कराया गया तथा उनके सुझावों को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तत्पश्चात् साइबर सेल का निरीक्षण, महिला प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दे रहे आई0टी0आई0 व पी0टी0आई0 के साथ गोष्ठी व वरिष्ठ अधीक्षक कार्यालय में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु उपस्थित पुलिसजन को निर्देशित किया गया। इस दौरान केशव कुमार चौधरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी व बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झांसी व अन्य अधिकारी/कर्मचाीगण उपस्थित रहे।